बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी अब बहुत ही निकट: ईरानी राष्ट्रपति
तेहरान
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी अब बहुत ही नज़दीक है। राष्ट्रपति का कहना है कि क्षेत्रीय सरकारों के साथ संबन्धों को सामान्य करने के प्रयास, अवैध इस्राईली शासन की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं बना पाएंगे।
सैयद इब्राहीम रईसी ने शुक्रवार को तेहरान में विश्व क़ुद्स दिवस की रैली के अवसर पर इस रैली को एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी अब बहुत ही निकट है। उन्होंने कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में लोगों की उपस्थिति बताती है कि अवैध ज़ायोनी शासन का पतन निकट है और इसी के साथ बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता भी निकट है।
ईरान के राष्ट्रपति ने राजधानी तेहरान में विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली रैलियों में भाग लेने वालों लाखों लोगों की ओर संकेत करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीनियों की सबसे बड़ी ताक़त प्रतिरोध है। उनको यह समझ लेना चाहिए कि वे अकेले नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में उनके समर्थन मौजूद हैं।