तौक़ीर सिद्दीकी
लखनऊ में गोमती पार पिछले कई दिनों लाखों की आबादी को खौफ में डालने वाला तेंदुआ पता चला है कि अब सीतापुर पहुँच गया है, कल यह तेंदुआ लखनऊ के इंदिरानगर में मकानों की छतों पर छलांगे मारता हुआ दिखाई दिया था, इसकी वीडियो भी वायरल हुई थी.

लखनऊ डीएफओ मुताबिक तेंदुआ सीतापुर के अटरिया गांव में देखा गया है, लखनऊ डीएफओ ने बताया कि उन्होंने सीतापुर के डीएफओ को अलर्ट कर दिया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेंदुआ इंदिरानगर में एक माकन से दुसरे मकान की छत पर छलांगे मारता हुआ दिखाई दिया था, यह वीडियो दिन का था, इसके बावजूद भी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है।

इससे पहले वह सोमवार की रात वह इंटीग्रल युनिवर्सिटी के पास देखा गया जहाँ वह गर्ल्स हॉस्टल के मेस में घुस गया था, लेकिन उसके बाद वह फिर से ग़ायब हो गया.

अब तेंदुए के सीतापुर में होने की जानकारी मिल रही है लेकिन यह लखनऊ वाला ही तेंदुआ है इसकी कोई गारंटी नहीं। हालाँकि तेंदुआ काम समय में बहुत दूरी तय कर लेता है इसके बावजूद भी लखनऊ के लोगों को यह यकीन नहीं है कि तेंदुआ लखनऊ से जा चूका है.

बता दें कि तेंदुआ 24 दिसंबर को सबसे पहले लखनऊ के गुडम्बा थाना के अंतर्गत जानकीपुरम इलाक़े में देखा गया था, इसके बाद वह पास के ही कल्याणपुर, आदिलनगर, आधारखेड़ा और विकासनगर में भी देखा गया. इस दौरान उसने कम से कम 15 लोगों पर हमला किया जिसमें एक पत्रकार भी शामिल था.

शनिवार को तेंदुआ कल्याणपुर व उसके आसपास ही दिखा था। इससे पहले गुडंबा और जानकीपुरम व आशियाना में भी देखा गया था। इस दौरान उसने करीब 15 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी किया।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि वन विभाग क्या कर रहा है, वह तेंदुए को अबतक पकड़ क्यों नहीं पाया, कब तक लोगों को खौफ की रातें बितानी पड़ेंगी।