बहराईच: तेन्दुएं का हमला, बालिका की मौत
- एक सप्ताह मे चार मासूमो की मौत से दहशत
- जंगल से सटे गांवो मे आतंक का पर्याय बना तेन्दुआ
- वन अफसरो ने ग्रामीणो को सजग रहने की दी सलाह
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच 21 जनवरी। कतर्नियाघाट वन प्रभाग के मोतीपुर रेंज क्षेत्र अन्तर्गत जंगल के सटे गांवो मे तेंदुए का आंतक बरकरार है। विगत एक सप्ताह के अन्दर तेन्दुएं ने हमला कर चार मासूमो को मौत के घाट उतार दिया। वही मोतीपुर रेंज अंतर्गत नौसर गुमटिहा के खटिकन पुरवा मे तेन्दुए ने हमला कर खेत मे गई 12 वर्षीय बालिका को मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर रेंज अंतर्गत नौसर गुमटिहा के खटिकन पुरवा निवासी मायाराम की लगभग 12 वर्षीय पुत्री सोनी परिजनों के साथ खेत में गई थी। इस बीच तेंदुए ने बालिका पर अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बालिका की चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीणो ने हांका लगाकर तेन्दुएं को भगाया। तेन्दुए के हमले मे बालिका की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।
उल्लेखनीह है कि तीन दिन पूर्व तेन्दुएं ने मोतीपुर वन रेंज क्षेत्र मे ही दो मासूमो को अपना शिकार बनाया था। पिछले कई दिनो के अन्दर जंगल से सटे गांवो मे तेन्दुए के लगातार हमले और कई मासूमो की मौत के बाद ग्रामीणों में खौफ है।
वही सूचना पाकर वन टीम के साथ्स मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या ने तेन्दुएं की तलाश शुरू की और ग्रामीणों को तेन्दुए सें सतर्क रहने की अपील करते हुए कहीं भी अकेले न निकलने की सलाह दी। वही कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही प्रशासन द्वारा अनुमन्य अहेतुक सहायता प्रदान की जायेगी।