राजस्थान का रण: 22 जुलाई को बुलाया जा सकता है विधासभा का सत्र, ऑडियो टेप की जांच के लिए SIT का गठन
जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट के बीच लीक ऑडियो टेप (leak audio tape) पर घमासान तेज हो गया है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ऑडियो टेप मामले में जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया है। ये एसआईटी, एसओजी (SoG) , एसीबी (ACB) और एटीएस (ATS) को मिलाकर बनाई गई है। इस एसआईटी टीम को लीड करेंगे सीआईडी क्राइम branch के एसपी विकास शर्मा। एसआईटी में एंटी करप्शन ब्यूरो, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के एसपी स्तर के अधिकारी भी होंगे।
एसओजी के पास दर्ज है मामला
ऑडियो क्लिप मामला राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (SoG) के पास दर्ज है। राज्य विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक (chief whip) महेश जोशी की शिकायत पर इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसओजी इस मामले में संजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुका है। वह पुलिस की रिमांड में हैं।
22 जुलाई से बुलाया जा सकता है विधानसभा का सत्र
राजस्थान में सियासी संकट के बीच विधानसभा सत्र शुरू किया जा सकता है। इंडिया टूडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, 22 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है। इधर सचिन पायलट और कांग्रेस 18 बागी विधायकों ने राजस्थान हाइ कोर्ट (high court) में उन्हें अयोग्य घोषित किए गए नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसपर 20 जुलाई यानी सोमवार को सुनवाई होनी है।