लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लाडले मोहम्मद कैफ ने रविवार को इकाना स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स के लिए एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में कैफ ने ऐसे वक्त में एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया जब उनकी टीम ने 53 रनों पर पांच विकेट गंवा दिया था। कैफ ने इरफान पठान, फिडेल एडवर्डस, टीनो बेस्ट, एस. श्रीसंत और मोंटी पनेसर जैसे स्तरीय गेंदबाजों के आगे मुश्किल हालात में बिल्कुल भी घुटने टेकना मुनासिब नहीं समझा।

अपनी 59 रनों की पारी में 10 चौके लगाने वाले कैफ ने प्रदीप साहू (30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। अपने मिजाज के अनुकूल बैटिंग करते हुए कैफ ने मैदान के हर कोने में 10 झन्नाटेदार चौके लगाते हुए लखनऊ के जुनूनी फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

इलाहाबाद (अब प्रयागराज) निवासी कैफ, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है, जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए, उस समय मणिपाल टाइगर्स ने 15 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। कैफ ने अपने इंटरनेशनल अनुभव का फायदा उठाते हुए जानी-पहचानी पिच और लम्बे समय से करीब से महसूस किए गए मौसम और माहौल में उपयोगी पारी खेल अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रैंचाइज़ी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, किसी टूर्नामेंट की सभी अधिकारी महिलाएं हों और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्ध हैं।

डिज्नी स्टार इस लीग का आधिकारिक प्रसारक है। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।