किसी के पार्टी छोड़ने से खुलते हैं युवाओं के लिए दरवाज़े, NSUI की बैठक में राहुल गाँधी
नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने NSUI की बैठक में कहा है कि अगर कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो छोड़ेगा ही, इससे युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं।
पायलट को आला कमान ने नहीं दिया था समय
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के युवा व लोकप्रिय नेता सचिन पायलट अपनी ही पार्टी से नाराज होकर कुछ विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके तमाम कोशिशों के बाद भी आलाकमान ने मिलने का उन्हें समय नहीं दिया। इसके बाद जहां एक तरफ अशोक गहलोत व कांग्रेस पार्टी लगातार सचिन पायलट पर हमला कर रहे हैं।
पायलट की प्लानिंग
वहीं, दूसरी तरफ अपने समर्थक विधायकों के साथ पायलट आगे की प्लानिंग कर रहे हैं। अब तक पायलट ने मीडिया के सामने आकर इस पूरे मामले में अपनी बात नहीं रखी है।
राहुल ने भेजा सन्देश
हालांकि, राजस्थान में मचे सियासी बवाल के बीच अब राहुल गांधी ने सचिन पायलट के लिए संदेश भेजा है। राहुल की ओर से संदेश दिया गया है कि सचिन पायलट पार्टी के सदस्य हैं और पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। साथ ही सीएम अशोक गहलोत को सार्वजिनक बयान नहीं देने के लिए भी कहा गया है।