छत्तीसगढ़ में नेतृत्व संकट: कांग्रेस आला कमान ने सभी विधायको को दिल्ली तलब किया
टीम इंस्टेंटख़बर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के छत्रपों के बीच जारी घमासान का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है, दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल और टी पी सिंघदेव ने राहुल गाँधी से मुलाक़ात की, पर कोई हल नहीं निकला। अब खबर मिली है कि कांग्रेस आला कमान ने राज्य में नेतृत्व संकट के बीच छत्तीसगढ़ के अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गहराते विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राहुल गांधी से एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में उनकी राहुल गांधी से इस सप्ताह इस तरह की दूसरी बैठक होगी।
राहुल गांधी ने मंगलवार को बघेल और सिंहदेव के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पुनिया ने इस बात से इनकार किया कि इस बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा हुई। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के विकास पर चर्चा हुई।
राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद ही भूपेश बघेल और सिंहदेव ने पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, वेणुगोपाल के आवास पर उनसे दोनों नेता अलग अलग मिले थे।
वहीँ सिंहदेव के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री बनाए जाने से कम पर समझौता नहीं करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अगर उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वह सरकार छोड़ देंगे और शायद कांग्रेस पार्टी को भी अलविदा कह सकते हैं।