Realme 7, 7 Pro की भारत में लॉन्चिंग 3 सितंबर को
नई दिल्ली: Realme 7 Pro और Realme 7 भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होंगे. कंपनी दो स्मार्टफोन्स Realme C12 और Realme C15 लाने के बाद अब भारतीय बाजार में Realme 7 सीरीज लाने की तैयारी कर रही है. लॉन्च इवेंट ऑनलाइन 3 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि दोनों फोन्स 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे.
कंपनी ने इस बात को पहल ही कन्फर्म किया है कि Realme 7 और Realme 7 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. सामान्य तौर पर Realme सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से कम और Pro वर्जन की कीमत 15,000 रुपये तक होती है. कंपनी ने यह भी बताया है कि Realme 7 और 7 Pro में होल पंच डिजाइन डिस्प्ले दिया जाएगा. कंपनी के एक लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि Realme 7 सीरीज इस साल में पहले लॉन्च हुई Realme 8 सीरीज से तेज होगी.
Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने यह भी कन्फर्म किया कि आने वाले स्मार्टफोन्स में इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर होगा जो Realme 6 से अलग है जिसमें साइड पहर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाते हैं. यह पहले फोन के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है.
कंपनी ने हाल ही में चीन में Realme X7 और Realme X7 Pro को पेश किया था. पहले ऐसी रिपोर्ट्स थी कि Realme X7 सीरीज को Realme 7 सीरीज के तौर पर रि-ब्रांड किया जाएगा. लेकिन अब नए लीक से पता चलता है कि ऐसा नहीं होगा. ऐसा माना जा रहा है कि Realme 7 और Realme 7 Pro को एक्सलूसिव तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार और बनाया गया है.
कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि Realme 7 और Realme 7 Pro दोनों फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के जरिए उपलब्ध किए जाएंगे.
Realme 7 के साथ कंपनी भारत में Redmi Note 9 को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. दूसरी तरफ, Realme 7 Pro के साथ ब्रांड की उम्मीद Redmi Note 9 Pro और दूसरे स्मारटफोन्स से मुकाबले की है जिनकी कीमत 15,000 रुपये से नीचे हैं.