लता मंगेशकर वेंटिलेटर पर
टीम इंस्टेंटखबर
92 साल की लता मंगेशकर 8 जनवरी से अस्पताल में हैं जहां निमोनिया होने के बाद लता मंगेशकर को भर्ती कराया गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जो उनके घर लता कुंज से महज 500 मीटर की दूरी पर है. डॉक्टर प्रतीत समदानी उनका इलाज कर रहे हैं जो फेंफड़ों के मामलों में विशेषज्ञ हैं. उन्होंने ही लता जी की हेल्थ का अपडेट दिया है.
28 दिन से अस्पताल में इलाज करा रहीं लता मंगेशकर पर दवाओं का अच्छा असर हो रहा था. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. माना जा रहा था कि वो जल्दी ही स्वस्थ होकर घर आ जाएंगी लेकिन आज की खबर से उनके फैंस की चिंता को और बढ़ा दिया है. साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी उनकी हालत में जल्दी से सुधार की कामना कर रहे हैं.
डॉक्टर्स का कहना है कि वो निमोनिया से रिकवर हो गई थीं और उन्होंने आंखें भी खोली थीं. महाराष्ट्र सरकार भी लगातार उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए है.