शिया पीजी कालेज, लखनऊ में लगा वृहद रोजगार मेला, 1164 युवाओं को मिली नौकरी
लखनऊ
शिया पी0 जी0 कालेज में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 44 कम्पनियाँ ने प्रतिभाग किया। इस मेले में 2500 युवा सम्मिलित हुए जिसमें 1165 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर नौकरी प्रदान की गई। इस रोजगार मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण (वक्फ एवं हज) दानिश आज़ाद अंसारी जी ने किया।
इस मौके पर आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी, मौलाना यासूब अब्बास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्क्रीनिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण (वक्फ एवं हज) श्री दानिश आज़ाद अंसारी व मौलाना यासूब अब्बास द्वारा महाविद्यालय के ‘‘के-हाॅल’’ में वितरित किए गए।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ परिसर में हुआ जिसको लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रातः 9ः00 बजे से ही हजारों की संख्या में छात्र/छात्राएं अपने सीवी लेकर महाविद्यालय परिसर पहुँच गए थे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए शिया कालेज कैरियर काउंसिलिंग प्लेसमेंट सेल के संयोजक तथा चीफ प्राक्टर, प्रो0 बी0 बी0 श्रीवास्तव ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में प्रथम फाउण्डेशन व आईटीसी के सहयोग से शिया पी0 जी0 कालेज परिसर में किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि इस मेले का आरम्भ प्रातः 10ः30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण (वक्फ एवं हज) श्री दानिश आज़ाद अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपनिदेशक (सेवायोजन) श्री पी0 के0 पुंडीर, सहायक निदेशक, (सेवायोजन) श्री अरूण कुमार भारती, सेवायोजन कार्यालय से श्री विजय प्रताप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री सोनू कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो0 सै0 शबीहे रज़ा बाक़री, निदेशक, सेल्फ-फाइनेन्स, डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, वित्त अधिकारी, डाॅ0 एम0एम0 एजाज़ अब्बास, निदेशक, एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सरवत़ तक़ी द्वारा किया गया।
रोजगार मेले में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस कैडेट, व स्वंयसेवक छात्र/छात्राएं युवाओं की सहायता हेतु उपस्थित रहे।