लालजी वर्मा, राम अचल राजभर मायावती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज बसपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। लाल जी वर्मा नेता विधान मंडल की जिम्मेदारी पर थे लेकिन निष्कासन के साथ ही उन्हें नेता विधान मंडल पद से भी हटा दिया गया। अब इनके स्थान पर शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को नेता विधानमंडल बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बसपा सुप्रीमों ने बड़ा निर्णय लेते हुए आज पार्टी के दो बड़े नेताओं लाल जी वर्मा और राम अचल राजभर को बसपा से निष्कासित कर दिया। बता दें कि, इन दोनों नेताओं पर पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी को धोखा देने का आरोप है। जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है।
लालजी वर्मा और रामअचल राजभर पार्टी के उन बड़े नेताओं में शामिल थे जो काशीराम के समय से पार्टी में शामिल थे। अब विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली विधानसभा में BSP के नेता बनाए गए हैं। ऐसे में जब महज कुछ महीनों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, बसपा में हुआ बड़ा बदलाव हुआ काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।