लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ी, कराया गया कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी स्तिथि में अब सुधार है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बुखार आ रहा है और यूरिन ट्रैक्ट में इन्फेक्शन है। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डॉक्टरों ने उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया है। जांच में यूटीआइ इंफेक्शन की पुष्टि हुई है।
दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार ने कहा है राज्यपाल लाल जी टंडन को बुखार आ रहा था। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल लाया गया। हमने उनका कोविड-19 टेस्ट कराया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने कहा है कि राज्यपाल की हालत एकदम ठीक है, चिंता करने की बात नहीं है कल तक उम्मीद है कि लाल जी टंडन को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।