लालगंज-ऊँचाहार रिंगरोड दो से अब होगा फोर लेन: दिनेश सिंह
प्रदेश के जनपद रायबरेली स्थित लालगंज – ऊँचाहार रिंगरोड अब दो से फोर लेन होगी। जिसमें लगभग छह सौ करोड़ की लागत आने का अनुमान है। रायबरेली में विकास कार्यों की कमान संभाले हुये भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह के मुताबिक भविष्य की जरूरत के मद्देनजर 106 किलोमीटर की इस रिंगरोड को फोर लेन किये जाने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आलापुर, जगतपुर, बाबूगंज और ऊंचाहार में फोर लेन बाइपास का खाका खींचा था। शासन से इसे पहले ही मंजूरी दे दी गई है।
दिनेश सिंह ने हाल ही में की गयी एक प्रेस कांफ्रेंस में 600 करोड़ रूपये की लागत से रिंग रोड दो लेन से चार लेन किये जाने के बारे में अवगत कराया था और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से रिंग रोड फेज-2 के एक्सटेंशन की गुजारिश की थी। जिसपर मंत्रालय की अनुशंसा पर 600 करोड़ रूपये की इस योजना को मंज़ूरी मिल गयी.
दिनेश प्रताप सिंह ने परियोजना को मंज़ूर करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।