लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा समेत चार आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड में
टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी में किसानों को कर से रौंदने और हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने आज 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट की नाराज़गी के बाद इस केस की जांच में जुटे अधिकारियों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के आरोपी पुत्र आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी जिसे शुक्रवार को कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती की पुलिस कस्टडी रिमांड शुक्रवार की शाम 5 बजे से 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रहेगी.
इस मामले में आरोपी सुमित जायसवाल समेत चार आरोपी पहले से ही पुलिस की रिमांड पर हैं. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अब लखीमपुर हिंसा के 8 आरोपियों से क्राइम ब्रांच और जांच कमेटी एक साथ पूछताछ करेगी.
इससे पहले भी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू और अंकित दास को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. एसआईटी की एक टीम 15 अक्टूबर को भी अंकित दास और लतीफ उर्फ काले को लेकर लखनऊ गई थी. एसआईटी की टीम अंकित दास और लतीफ को लेकर लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट पर पहुंची थी. अंकित दास के इस फ्लैट से एसआईटी ने दो हथियार बरामद किए थे.
अब लखीमपुर पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के बेटे अंकित के हथियार जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं.
पुलिस को अब सिर्फ फॉरेंसिक लैब से आशीष और अंकित दास के असलहों की बैलेस्टिक रिपोर्ट, बीटीएस टावर से सिग्नल कंजेशन रिपोर्ट, आशीष के मोबाइल फोन की साइबर रिपोर्ट मिलना बाकी है. इन रिपोर्ट के मिलते ही जांच कमेटी इस घटना में शामिल हर किरदार की भूमिका तय करेगी. साथ ही आशीष मिश्रा की घटनास्थल पर मौजूदगी भी तय होगी.