इरम गर्ल्स डिग्री कालेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

मोहम्मद आरिफ नगरामी
लखनऊ, 13 नवम्बर। लखनऊ एक शहरे निगारां व शहरे दिलबरां ही नहीं तहजीब व सकाफत इत्तिहाद व मोहब्बत और उलूम व फुनून का हमेशा से एक अहम मरकज रहा है। इल्मी मरकज होने की वजह से यहां आलमी शोहरतयाफ्ता तालीमी व मजहबी इदारे कायम हैं। लखनऊ में सी-ब्लाक इन्दिरा नगर में कायम शुमाली हिंदुस्तान की अहम मकबूल और मुनफरिद तालीमी तंजीम इरम एजूकेशनल सोसाइटी लखनऊ/बाराबंकी भी अपने तालीमी इदारों के बिना पर मुल्क के तालीमी शोबे में अहम मुकाम रखती है।

इरम एजूकेशनल सोसाइटी के जेरे एहतिमाम सी-ब्लाक के बागे इरम में तालीम की शमा रोशन करने वाले इरम गर्ल्स डिग्री कालेज में आज एक शानदार पुर कार और रंगारंग फ्रेशर पार्टी का इन्एकाद हुआ। जिसमें इरम गर्ल्स डिग्री कालेज के मुख्तलिफ शोबों में नया एडमीशन लेने वाली तालिबात का शानदार जोरदार और वालेहाना खैरमकदम किया गया। कालेज के मैनेजमेंट, टीचरों और तालिबात ने नई तालिबात का वेल्कम उनकी गुलपोशी से किया। इस मौके पर कालेज की तालिबात के एजाज में शानदार सकाफती प्रोग्राम पेश किये। जिसको काफी पसंद किया गया।

­फ्रेशर पार्टी के आगाज से पहले इरम एजूकेशनल सोसाइटी के मैनेजर डा. ख्वाजा बज्मी यूनुस, मैनेजिंग डायरेक्टर ख्वाजा फैजी यूनुस और सोसाइटी के सेक्रेटरी ख्वाजा सैफी यूनुस, डा. शाजिया सिद्दीकी खान और डा. इरम फातिमा का शानदार खैरमकदम किया गया।

इस मौके पर सोसाइटी के मैनेजर डा. ख्वाजा बज्मी यूनुस ने एडमीशन लेने वाली नई तालिबात का खैरमकदम करते हुए कहा कि आप कालेज में फ्रेंडली माहौल में आला तालीम हासिल करें। यहां का मैनेजमेंट, टीचर्स आपको हर तरह का तआवुन देगा। उन्होंने कहा कि इरम गर्ल्स डिग्री कालेज लखनऊ मंे लड़कियों की तालीम का एक अहम मरकज है। उन्होंने कहा कि आप बागे इरम में कायम कालेज के खुशगवार और दोस्ताना माहौल में तालीम हासिल करें। क्योकि तालीम किसी भी मोअशिर की तरक्की का बुनियादी सुतून है और ख्वातीन की तालीम इसमें अहम किरदार अदा करती है।

फ्रेशर पार्टी में इरम एजूकेशनल सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर ख्वाजा फैजी यूनुस ने भी कालेज में एडमीशन लेने वाली तालिबात का वेलकम करते हुए कहा कि आप सब नई-नई इस कालेज में आयी हैं सब कुछ नया-नया लग रहा होगा मगर हमेें यकीन है कि बहुत जल्द आप इस माहौल में रच बस जायेंगी। यहां की तमाम चीजों से आपको मोहब्बत हो जायेगी और इस कालेज को आप अपना घर समझने लगेगी। ख्वाजा फैजी यूनुस ने अपने खिताब में कहा कि आपको यहां हर तरह की सहूलत मिलेगी कोई परेशानी हो तो अपनी टीचरों, इंचार्ज या फिर मैनेजमेंट के किसी भी फर्द से राब्ता कायम कर सकती है। ख्वाजा फैजी यूनुस ने अपनी तकरीर में बताया कि आपका असल मकसद तालीम हासिल करना है।

उन्हांेंने कहा कि जिन कौमों ने तालीम के हुसूल को अपना मकसद बनाया, उन्होंने ना सिर्फ हिमायल की चोटी पर अपना परचम लहराया बल्कि चांद पर भी कमेन्दे डाली और आकाश ने भी झुक कर इनको सिजदा किया। उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करने वालों के लिए फरिश्तों ने अपने पर बिछाये और समुद्र की मछलियों ने उनके लिए दुवाएं कीं।

इस मौके पर सोसाइटी के सेक्रेटरी ख्वाजा सैफी यूनुस ने कालेज में नया एडमीशन लेने वाली तालिबात का इस्तेकबाल और खैरमकदम करते हुए कहा कि लड़कियांे की तालीम ना सिर्फ इनफिरादी तरक्की के लिए काफी है बल्कि यह मोआशरती और माआशी तरक्की के लिए भी जरूरी है। ख्वातीन की तालीम का ऐसा जरिया है जो उन्हें मुख्तारी खुद ऐतेमादी और समाजी व इक्तेसादी हुकूक हासिल करने में मदद देती है। तालीमयाफ्ता ख्वातीन अपने खानदानों में बेहतर सेहत की देखभाल बच्चों की बेहतरीन परवरिश और तालीमी मेयार में इजाफा कर सकती है। उन्होंने कहा कि तालीमयाफ्ता ख्वातीन गरीबी से बाहर निकलने के बेहतर इमकानात रखती है। ख्वाजा सैफी यूनुस ने कहा कि ख्वातीन की तालीम ना सिर्फ उनके हुकूक का हिस्सा है बल्कि माआशरती तरककी के लिए भी यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि तालीमी इदारे भी तालीमे निस्वां में अहम किरदार अदा कर सकते हैं। तालीमी इदारों को चाहिए कि वह लड़कियों के लिए महफूज और साजदार तालीमी माहौल फराहम करें ताकि वह बिला खौफ व खता तालीम हासिल कर सके।

फ्रेशर पार्टी में डा. शाजिया सिद्दीकी खान, डा. इरम फातिमा, इरम पब्लिक कालेज की प्रिंसिपल सेहर सुल्तान, इरम गर्ल्स डिग्री कालेज की इंचार्ज डा. आयशा अब्बासी, डा. सीमा खान और पवन शुक्ला ने भी तालीमी की अहमियत और जरूरत पर रोशनी डालते हुए कहा कि तालीमी इंसानी जिंदगी के लिए उतनी ही अहम है जितना कि जमीन के लिए सूरज, इसी तरह अगर इंसान तालीम याफ्ता ना हो तो दुनिया तारीक और जुलमत में खो जाएगी। किसी भी कौम का तररक्की पर मौकूफ है इसलिए तालीम बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिस फ्रेशर चुनने की प्रक्रिया आरम्भ हुई जिसमें यू.जी. के 18 छात्राओं व बी.एड. से 13 छात्राओं ने प्रथम चरण में इण्ट्रोडक्शन राउण्ड में प्रतिभाग किया। द्वितीय चरण में 10 छात्राओं को चुनकर प्रश्नोत्तरी राउण्ड हुआ जिनमें परिकल्पित प्रश्नों के माध्यम से 05 छात्राओं को चुना गया।
तत्पश्चात बी.एस.सी. से खुशी, संस्कृति, नेहा, आख्या, ने नृत्य प्रस्तुत किया। बी.ए. से गरिमा व ललिता ने ‘‘डोला रे डोला’’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। डी.एल.एड. से अलका, प्रेरणा ने मशप पर नृत्य प्रस्तुति दी। बी.एस.सी. छात्राओं में काजल दीपाली, स्वाती, रौशन, आयुशी ने भी अत्यन्त मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में खूबसूरत आँखों का खिताब ज्योती निशाद, (बी.ए.) खूबसूरत मुस्कुराहट का खि़ताब, अर्पिता गुप्ता (बी.कॉम.) खुबसूरत बालों का खिताब करिश्मा पान्डेय (बी.एड.) व खूबसूरत पोशाक के खिताब से तान्या शुक्ला (बी.एड.) को मिला।

फाइनल राउन्ड के पश्चात निर्णायक मण्डल डा0 इरम फातिमा व डा0 शाज़िया सिद्दीक़ी ख़ान ने मिस फ्रेशर 2024 यू.जी लाइबा ख़ान (बी.एस.सी.) प्रथम रनरअप इक़रा सिद्दीक़ी द्वितीय रनरअप अरीबा फातिमा व मिस 2024 फ्रेशर बी.एड. सामिया बानो (बी.एड.) प्रथम रनरअप सौम्या पान्डेय द्वितीय रनरअप चिनार सुदानी को घोषित करते हुए कहा कि विजयी को सफलता की शुभकामनाएं व अन्य को आगे और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें।