टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले लाबुशाने बने 8वें बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मारेंस लाबुशाने टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
मार्नेस लाबुशिन ने पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक बनाया, इसके बाद दूसरी पारी में शतक लगाया।
इस तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज ने 48 साल बाद यह सम्मान जीता है। ग्रेग चैपल ने 1974 में इसी तरह का सम्मान हासिल किया था।
डग वाल्टर्स, सुनील गावस्कर, लॉरेंस रोवे, ग्राहम गूच, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा को भी यह सम्मान मिल चुका है।