ला लीगा खिताब पर 34वीं बार रियाल मैड्रिड का कब्जा
नई दिल्ली: रियाल मैड्रिड (Real Madrid)ने शुक्रवार को सीजन का एक मैच बाकी रहते ही ला लीगा (La Liga) खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैड्रिड की खिताबी जीत घर में विलारियल पर मिली 2-1 की विजय से पक्की हुई। इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड ने तीन सीजन में पहला खिताब है।
ये रियाल मैड्रिड की 2016-17 सीजन के बाद से पहली और मैनेजर जिनेदिन जिदान के नेतृत्व में दूसरी जीत है, जिदान की कोचिंग में रियाल मैड्रिड की ये 11वीं खिताबी जीत है
2017 की तरह ही इस बार भी मैड्रिड ने चिर-प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोन को खिताबों की हैट-ट्रिक पूरी करने से रोक दिया। रियाल मैड्रि़ड की टीम इसके साथ ही 34 बार ली लीगा खिताब जीत चुकी है जबकि बार्सिलोना ने 26 खिताब जीते हैं।
करीब बेंजेमा (Karim Benzema) के दो गोलों की मदद से रियाल मैड्रिड को विलारियल पर 2-1 से जीत मिली और अब वह इस सीजन के आखिरी दिन दूसरे स्थान पर मौजूद एफसी बार्सिलोना पर 7 अंकों की अजेय बढ़त के साथ प्रवेश करेगा।
करीम बेंजेमा (Karim Benzema) ने पहले हाफ में गोल दागते हुए रियाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर पेनल्टी स्पॉट से दागे गोल से बढ़त दोगुनी कर दी। विलारियल ने वापसी करते हुए एक गोल दागा और दूसरे हाफ में बराबरी के कई मौके बनाए लेकिन मैड्रिड के गोलकीपर थाइबॉट कोर्टियस के शानदार प्रदर्शन से विलारियल की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड ने कोरोना वायरस ब्रेक की वजह से थमने के बाद दोबारा इस लीग के शुरू होने के बाद से अब तक लगातार 10 मैच जीते हैं।
रियाल मैड्रिड की खिताबी जीत, लियोनेल मेसी की ओसासुना के हाथों मिली 2-1 से शिकस्त से और पक्की हो गई, जिसमें रॉबर्टो टोरेस ने 90वें मिनट में विजयी गोल दागा।