1021 दिन के बाद कोहली के बल्ले से निकला शतक
स्पोर्ट्स डेस्क
आख़िरकार जिस दिन का भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतज़ार था वो घडी आज आ ही गयी और उनके चहेते विराट कोहली के शतकों का सूखा ख़त्म हुआ और उनके बल्ले से एक धुंआधार शटर निकला आया.
बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया का सफर तो फाइनल में पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया लेकिन अपने आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरी, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से हुआ. इस मुकाबले में भले ही भारत के लिए कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन टीम इंडिया और उसके फैंस, खास तौर पर विराट कोहली के फैंस का सबसे बड़ा इंतजार खत्म हो गया. विराट कोहली का 71वां शतक आखिर आ ही गया. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमा दिया.
एशिया कप शुरू होने से पहले फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में आए विराट कोहली ने टूर्नामेंट में मैच दर मैच अपनी लय हासिल की और फिर खोई फॉर्म को हासिल करते हुए 1021 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक लगा दिया. नवंबर 2019 के बाद से ही चला आ रहा कोहली के शतकों का सूखा उस फॉर्मेट में खत्म हुआ, जहां उन्होंने इससे पहले टीम इंडिया के लिए कभी सेंचुरी नहीं लगाई थी.