कोहली बने टी 20 क्रिकेट के किंग, बनाये सबसे ज़्यादा रन
स्पोर्ट्स डेस्क
कुछ दिनों पहले लोगों की आलोचना का शिकार बन रहे विराट कोहली पिछले एशिया कप से अपनी पुरानी लय में लौट आये हैं और आज मेलबोर्न में एक ऐतिहासिक पारी खेलकर एकबार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस की आँखों का तारा बन गए हैं, उनका वहीँ विराट अब वापस आ गया जो कुछ सालों से उनसे बिछुड़ा हुआ लग रहा था. भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में टीम इंडिया ने आज धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो किंग कोहली रहे। उन्होंने टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी कंधे पर उठाई और मैदान से जीत दिलाकर लौटे। कोहली ने अपनी तूफानी पारी से करोड़ों भारतीय फैंस को दिवाली गिफ्ट दे दिया। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के ठोक नाबाद 82 रन जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी। इसी के साथ कोहली टी 20 इंटरनेशनल के बादशाह बन गए।
विराट कोहली अपनी तूफानी पारी के बाद टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। किंग कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा और 3794 रन बनाकर दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। कोहली ने ये रन 110 मैचों की 102 ईनिंग्स में बनाए हैं। जबकि 4 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके नाम 3741 रन हैं। रोहित ने 143 मैचों की 135 ईनिंग्स में ये रन बनाए हैं।
दिलचस्प बात यह भी है कि कोहली चौके लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं। कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल में 337 चौके जड़े हैं, जबकि 113 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित ने भी 337 चौके और 178 छक्के ठोके हैं।