तौक़ीर सिद्दीक़ी
विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा । क्रिकेट के दो बड़े नाम. दोनों का स्वभाव गुस्सैल। क्रिकेट के मैदान पर दोनों ही खिलाड़ी सामने वाले से नोकझोंक के लिए मशहूर। दोनों का ही दिल्ली से ताल्लुक, ये अलग बात है कि आईपीएल में दोनों अलग राज्यों की टीमों से हैं. एक बंगलोर का प्लेयर है तो दूसरा लखनऊ की टीम का मेंटोर। दोनो के बीच नोंक-झोंक की खबरें हमेशा आती रहती है. अब एक बार फिर ये दोनों लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आपस में उलझ पड़े. मैच बड़ा लो स्कोर वाला था. मैदान में दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच टेंशन नज़र आ रही थी. बदले वाला मैच था क्योंकी इससे पहले की टक्कर में LSG ने RCB को उसके घर में घुसकर मारा था, अब बारी RCB की थी और मैच भी RCB ने 18 रनों से जीत लिया। लेकिन मैच के बाद जो हुआ वो अच्छा नज़ारा नहीं था, वो भी लखनऊ में जिसे तहज़ीब का शहर कहा जाता है. गलती किसकी थी? इसका फैसला मुश्किल है क्योंकि BCCI ने तो सजा के तौर पर दोनों की पूरी मैच फीस काट ली है, यानि दोनों को ही बराबर का ज़िम्मेदार माना है, इसके साथ ही इस विवाद के कारणों में से एक LSG के अफगानी क्रिकेटर नवीनुल हक़ पर 50 फीसद मैच फीस का जुर्माना लगा है.

दरअसल घटना तब हुई जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं. कोहली भी लखनऊ के बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे. कोहली ने गंभीर से भी हाथ मिलाया लेकिन इस दौरान जब वो नवीनुल हक़ से हाथ मिला रहे थे तब नवीनुल हक़ ने उनसे कुछ कहा जिससे कोहली कुछ भड़के, इससे पहले मैच के दौरान दोनों एक दूसरे को घूरकर अपनी टशन का इज़हार कर चुके थे, अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा था. इस बीच कोहली के पास LSG के काल मेयर्स आए और कुछ बातें करने लगे, लेकिन तभी गंभीर आए और मेयर्स को खींचकर ले गए. इस दौरान विराट और गंभीर बार बार एक दूसरे की तरफ पलट रहे थे और टीम के साथी खिलाडी उन्हें एक दूसरे से भिड़ने से बचाने की कोशिश कर रहे थे. हालाँकि इसके बावजूद भी दोनों ही एक दूसरे के नज़दीक पहुँच गए और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

दरअसल देखा जाय तो इस विवाद की शुरुआत लखनऊ की पारी के दौरान तब हुई जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान पता नहीं किस बात से नाराज़ सिराज ने नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े नवीनुल हक़ को घूरते हुए गेंद स्टंप्स पर मार दी, हालाँकि अफगानी खिलाड़ी आराम से क्रीज़ के अंदर ही खड़ा था. इस घटना ने शायद नवीन को भी भड़काया और बाद में शेक हैण्ड के दौरान उनकी विराट से कहा सुनी हुई. यहाँ बताना ये ज़रूरी है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पटकथा दोनों टीमों के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में इससे पहले लिखी जा चुकी थी. RCB को उसके घर पर हराने के बाद गंभीर और LSG के खिलाडियों ने जो जो किया था वही सब विराट कोहली ने बदले वाली जीत के बाद इकाना स्टेडियम में किया। इससे पहले भी विराट कोहली और गौतम गंभीर 2013 में आईपीएल के दौरान ही आपस में उलझ चुके थे. तब वो कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान हुआ करते थे और विराट कोहली RCB के साथ थे। बहरहाल दोनों को इस लड़ाई के लिए आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ा लेकिन लगता नहीं कि इसके बाद भी दोनों ने कोई सबक सीखा होगा, दोनों के बीच ये टशन अभी आगे भी देखने को मिल सकती है क्योंकि प्रतिद्वंदिता कहिये या दुश्मनी, है तो काफी पुरानी और पुरानी दुश्मनी आसानी से भुलाई नहीं जाती है.