इल्म से मिलती है इंसानियत को सही पहचान: मौ0 शाहकार हुसैन ज़ैदी
हल्लौर में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान पुरूस्कार एवं सम्मान समारोह
सूंदर समाज के निर्माण के लिए शिक्षा बुनियादी ज़रुरत होती है, और शिक्षा के ज़रिये ही इंसानियत को सही पहचान मिलती है, ये बात क़स्बा हल्लौर में इमामबारगाह शाह आलमगीर सानी में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट लखनऊ द्वारा पुरूस्कार एवं सम्मान समारोह में मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी कही. वहीँ बच्चों को सम्बोधित करते हुए आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व सेल्स टैक्स कमिश्नर अमीर अहमद निहाल ने कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज़ है जो इंसान को समाज में उसको पहचान दिलाती है. इंजी आयात रिज़वी ने भी बच्चों की इल्म की अहमियत बताई और कहा कि इल्म ऐसी चीज़ है जो इंसान हर मुश्किल वक्त में भी साथ देती है.
कार्यक्रम में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के TMT इंचार्ज सैयद रिज़वान अहमद, तनवीर अब्बास शास्त्री और मौलाना सिब्ते हैदर ने इल्म पर रौशनी डाली। हल्लौर गाँव में रविवार को हुए इस आयोजन में होनहार बच्चो को प्रुस्कृत किया गया. इस दौरान कक्षा 6-7 कैटेगरी में यूपी में दूसरी रैंक लाने वाले हल्लौर के नौशाद अली रिज़वी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इसके अलावा पांच हज़ार का नकद पुरूस्कार भी दिया गया.
वहीँ हल्लौर कस्बे के ही अली मोहम्मद, मोहम्मद मेहदी रिज़वी, शाहिद हसन रिज़वी, मोहम्मद अली, अयान रिज़वी, अलीशबा शोयब और शीबा फातिमा को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन मशहूर शायर बेताब हल्लौरी ने किया. अंत में ट्रस्ट के सिद्धार्थनगर के संयोजक डॉक्टर वज़ाहत हुसैन रिज़वी ने सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया.
कार्यक्रम में इंजी आयात रिज़वी, राहिब रिज़वी, जलाल मास्टर, शबीह मास्टर, कैफ़ी रिज़वी, नफासत रिज़वी, रेहान, अरशद, अहमद, जांनशीन रिज़वी, नौशाद, हसन जमाल और मोहम्मद मेहदी रिज़वी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.