जानिये शोएब अख्तर ने ICC की दशक की टीम को क्यों बताया आईपीएल की टीम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दशक के लिए हर फॉर्मेट की टीम का ऐलान किया है। आईसीसी की ओर से जारी किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं है। आईसीसी ने पाकिस्तान की ओर से किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में शामिल नहीं किया है।
भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के कोई न कोई खिलाड़ी किसी न किसी टीम में चुने गए हैं. लेकिन पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इन टीमों में नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी के इन टीमों पर सवाल खड़े किए हैं। शोएब अख्तर ने इन टीमों को आईपीएल का टीम का करार दिया।
शोएब अख्तर ने टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को इस टीम में जगह नहीं देने पर नाराजगी जताई। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी टी20 क्रिकेट खेलता है। उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो कि इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने आगे कहा कि उन्होंने पाकिस्तान टीम में से किसी एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना। हमको आपकी दशक की टी20 टीम नहीं चाहिए, क्योंकि आपने आईपीएल टीम का ऐलान किया है, एक वर्ल्ड क्रिकेट टीम का नहीं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। धोनी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस टीम में शामिल हैं।