जानिए किन देशों ने कितनी बार जीता है एशिया कप
दिल्ली:
30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है जिसका 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। 6 टीम एक-दूसरे टकराएंगी। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीम में जंग देखने को मिलेगी। देखना होगा कि एशिया की बादशाहत में कौन बाजी मारता है।
एशिया कप हर दो साल में आयोजित होने वाला टूर्नामेंट है। इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा किया जाता है। टूर्नामेंट का सबसे हालिया संस्करण 16वां पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है। एशिया कप 2022 में छह टीमों ने भाग लिया और श्रीलंका चैंपियन बनकर उभरा।
पहला एशिया कप 1984 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत ने खिताब जीता था और श्रीलंका उपविजेता रहा था। पहला मैच 30 अगस्त 2023 को मुल्तान, पाकिस्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा और अंतिम मैच 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।
एशिया कप में अबतक के विजेता
1984ः भारत-श्रीलंका
1986ः श्रीलंका-पाकिस्तान
1988ः भारत-श्रीलंका
1991ः भारत-श्रीलंका
1995ः भारत-श्रीलंका
1997ः श्रीलंका-भारत
2000ः पाकिस्तान-श्रीलंका
2004ः श्रीलंका-भारत
2008ः श्रीलंका-भारत
2010ः भारत-श्रीलंका
2012ः पाकिस्तान-बांग्लादेश
2014ः श्रीलंका-पाकिस्तान
2016ः भारत-बांग्लादेश
2018ः भारत-बांग्लादेश
2022ः श्रीलंका-पाकिस्तान।
टीम इंडिया ने 15 संस्करणों में सबसे अधिक 7 बार एशिया कप जीता। श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल ने अभी तक एशिया कप विजेताओं की सूची में अपना खाता नहीं खोला है।