तिहाड़ में चले चाकू, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या
दिल्ली:
दिल्ली की अति संवेदनशील तिहाड़ जेल में शुक्रवार शाम गैंगवार हुई। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और चाकूबाजी हुई। चाकू के हमले में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (30) की मौत हो गई। उन पर 5 से 7 हमले किए गए। जबकि तीन बदमाश घायल हो गए हैं। यह पूरा मामला शाम 5 बजे जेल नंबर तीन का है. मकोका के तहत तिहाड़ में दर्ज गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है. प्रिंस तेवतिया के शव को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है।
दिल्ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल पहुंच गई है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। घायल कैदियों का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है। आरोपी के खिलाफ हरिनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रिंस तेवतिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली के दाऊद हाशिम बाबा का साथी था। रोहित गैंग से उसकी वर्चस्व की जंग लंबे समय से चल रही थी. प्रिंस पर दिल्ली के कई थानों में हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी समेत 15 मामले दर्ज हैं।
प्रिंस तेवतिया को अक्टूबर 2021 में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने द्वारका के मेट्रो के पास एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। हाई कोर्ट से 15 सितंबर 2021 तक उसे जमानत मिल गई, लेकिन वह फरार चल रहा था। उसने 2012 और 2020 में फर्जी दस्तावेज कोर्ट में जमा कराए थे और उसे जमानत मिल गई थी। इस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।