केएल राहुल ने जड़ा आईपीएल-2020 का पहला सैकड़ा
दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र की पहली सेंचुरी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाम रही। उन्होंने टूर्नामेंट के छठे और अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जोरदार बैटिंग करते हुए 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 132 रनों की पारी खेली। उनके इस धांसू शतक की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 206 रन बनाए।
केएल राहुल ने 18वें ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका लगाते हुए आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया। वह IPL 2020 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वह शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना से आगे निकल गए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम एक-एक शतक हैं।
यही नही, मैच में पहले ओवर की आखिरी गेंद को सीमा रेखा से बाहर 4 रनों के लिए पहुंचाने के साथ ही केएल राहुल ने आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 32वें क्रिकेटर हैं।