केकेआर के हैरी गर्नी आईपीएल से हुए बाहर, कंधे में लगी चोट
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली टी20 लीग का आयोजन इस साल भारत के बजाय यूएई में जैविक सुरक्षा बबल के अंदर कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की तैयारी और भाग लेने के लिये सभी फ्रैंचाइजी टीमें इस समय यूएई पहुंच चुकी हैं और क्वारंटीन में समय बिताने के बाद ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेंगी। इस बीच 2 बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिये टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बुरी खबर आई है।
केकेआर की टीम से जुड़े और आईपीएल में भाग लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैरी गर्नी कंधे की चोट के चलते चोटिल हो गये हैं और इसी के चलते वह आईपीएल 2020 में भाग लेने के लिये यूएई नहीं पहुंच सकेंगे। इस बार 53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए साफ किया है कि वो कंधे में लगी चोट के कारण यूएई की यात्रा नहीं करेंगे और आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटी केकेआर की टीम को ज्वॉइन नहीं कर पायेंगे। गर्नी ने आईपीएल 2019 के दौरान केकेआर की टीम के साथ खुद को जोड़ा था और इस दौरान खेले गये 8 मैचों में 7 विकेट हासिल किये थे। इतना ही नहीं वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
सफेद बॉल प्रारूप में ध्यान देने के लिये हैरी गर्नी ने 2019 में वैटिलिटी बल्साट के साथ करार किया था जिसके बाद हेड कोच पीटर मूर्स इस बात से काफी खुश थे की यह मीडियम पेसर अपनी ताकत पर ध्यान दे रहा है। हालांकि वैटिलिटी ब्लास्ट और आईपीएल का आयोजन अगले 3 महीनों के अंदर एक के बाद एक होने वाला है लेकिन कंधे में चोट के चलते यह खिलाड़ी इन दोनों लीगों से बाहर हो गया है। अब उसे कंधे के ऑपरेशन के लिये सर्जरी करानी होगी।
आउटलॉस की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में गर्नी ने कहा,’ क्रिकेट के दोबारा शुरु होने का इंतजार करते हुए हम सभी को एक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि मैं यह बताते हुए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं कि मैं वैटिलिटी ब्लास्ट में भाग नहीं ले पाउंगा। मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पल मैंने नॉटस के साथ बिताये हैं और ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी के लिये खेलने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता।’