मैच गंवाते गंवाते आईपीएल के फाइनल में पहुंची केकेआर
दिल्ली की टीम का सपना फिर टूटा, नहीं पहुँच पायी फाइनल में, पंत बेहद निराश
अदनान
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल के फाइनल में ज़रूर पहुँच गयी पर जिस तरह का खेल उसके बल्लेबाज़ों आखिर के दो ओवरों में दिखाया उससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस जीतते जीतते रह गयी. एक मौके पर यह मुकाबला एकतरफा जा रहा था और लग रहा था कि काफी गेंदे बाक़ी रहते KKR यह मुकाबला जीत लेगी मगर आखिर के 4.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर उसने यह मैच लगभग दिल्ली कैपिटल की झोली में डाल दिया था, भला हो राहुल त्रिपाठी का जिसने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुँचाया।
क्वालीफ़ायर2 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांच विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी, शिखर धवन ने 36, श्रेयस अय्यर ने 30, पृथ्वी शॉ और स्टोइनिस ने 18-18 रनों की पारी खेली। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो और लॉकी फ़र्ग्युसन, शिवम् मावी ने एक एक खिलाडी को आउट किया।
जवाब में कोलकाता की टीम बड़े आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी. टीम का पहला विकेट 96 रन पर गिरा, वेंकटेश अय्यर 55 रनों की शानदार इनिंग खेलकर रबाडा का शिकार बने. केकेआर का दूसरा विकेट 123 रन पर नितीश राणा के रूप में गिरा, उस समय 16 ओवर हो चुके थे, कोलकाता की टीम को अगले चार ओवरों में सिर्फ 15 रन बनाने थे, फिर यहीं से शुरू हुई केकेआर टीम में भगदड़ और अगले 15 रन बनाने में टीम के पांच विकेट गिर गए.
दिल्ली की टीम एकबार फिर बदकिस्मत रही कि इतना नज़दीक जाकर वह फाइनल में जगह न बना सकी.
केकेआर की टीम अब 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में मुकाबला करेगी, केकेआर अबतक दोबार फाइनल में पहुंची है और दोनों ही बार खिताब को जीता है यह उसका तीसरा फाइनल है. देखना है कि एक नाकाम बल्लेबाज़ की कप्तानी में कोलकाता की टीम अपना तीसरा खिताब जीत पाती है या नहीं।