केकेआर के गेंदबाज़ों ने बर्बाद किया वेंकटेश का शतक, मुंबई को मिली कामयाबी
एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने के बाद कोलकाता की टीम को घटिया गेंदबाज़ी ले डूबी और 15 साल बाद केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से निकला सैकड़ा भी बेकार हो गया। पावरप्ले में केकेआर ने काफ़ी रन लुटाए, जिसके कारण मैच पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में चला गया। दो समस्याएं कोलकाता को काफ़ी परेशान कर रही हैं। शुरुआती बल्लेबाज़ रन नहीं बना पा रहे हैं और शुरुआती गेंदबाज़ उन्हें विकेट नहीं दिला पा रहे हैं। हालांकि किशन और रोहित की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ होनी चाहिए। उन्होंने जिस तरीक़े की शुरुआत की वह काबिल ए तारीफ़ था।
अपने घरेलू मैदान में एक हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस को जीत मिल ही गई. सिर्फ जीत ही नहीं मिली, बल्कि उनके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी अपने रंग में लौट आए. पहली बार मुंबई इंडियंस के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव ने पहले अपने गेंदबाजों के दम पर कोलकाता को 185 रन पर रोका, जिसमें वेंकटेश अय्यर का बेहतरीन शतक भी था. फिर खुद सूर्या ने रनों का सूखा खत्म किया और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
लगातार दो हार के साथ मुंबई इंडियंस के सीजन की शुरुआत हुई थी. फिर पिछले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना खाता खोला. इस जीत का आत्मविश्वास रविवार को वानखेडे में मुंबई के खिलाड़ियों पर दिखा. यहां तक कि रोहित शर्मा की गैरहाजिरी का असर भी उस पर नहीं पड़ा. पेट की तकलीफ के कारण रोहित इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और ऐसे में सूर्या ने कमान संभाली. अपने कप्तानी डेब्यू पर वह हर मोर्चे पर सफल रहे.