कोरोना पाबंदियों के खिलाफ रूस में हुआ “Kiss Protest”
मुंबई: दुनिया के ज़्यादातर देशों में कोरोना के चलते कई पाबंदियां लागू हैं। सार्वजानिक स्थानों में सोशल डिस्टैन्सिंग के नियम बनाए गए हैं। मगर इस तरह की पाबंदियों के खिलाफ रूस में नए साल पर दर्जनों जोड़ों ने चलती मेट्रो में एक साथ किस कर अपना विरोध ज़ाहिर किया। एक साथ कई कपल्स का किस करते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किस प्रोटेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के येकातेरिनबर्ग में कपल्स ने एक ही समय पर एक साथ किस करते हुए विरोध जताया। इन कपल्स में से कुछ ने लाइफ वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि, “हमारा मकसद ना तो किसी की भावनाओं को आहत करना है और ना ही किसी पब्लिक सर्विस को खराब करना है।”
नाइट लाइफ के हालात खराब
रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोरोना से दुनिया भर में नाइट लाइफ के हालात बहुत खराब हुए हैं जिससे कई लोगों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। 2019 में ब्रिटेन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में करीब 11 प्रतिशत की ग्रोथ कर रही थी और ये यूके की इकोनॉमी में लगभग 6 बिलियन पाउंड्स का योगदान करती है। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से सिर्फ 3 बिलियन पाउंड म्यूजिक इंडस्ट्री ने इकोनॉमी में जोड़े हैं।
ब्रिटेन में सख्त पाबंदिया
कोरोना वायरस के चलते ब्रिटेन में भी सख़्त पाबंदियां हैं और कई इंडस्ट्री पर इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। रूस में वैक्सीनेशन अभियान हालांकि शुरू हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि देश में जल्द ही कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा।