कर्नाटक में धार्मिक बंटवारे पर किरण मजूमदार चिंतित
टीम इंस्टेंटखबर
कर्नाटक में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा त्योहारों में मंदिर परिसरों में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने के आह्वान पर बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से राज्य में इस तरह के धार्मिक बंटवारे को हल करने का आग्रह किया है.
मजूमदार ने साथ ही चेतावनी दी है कि यदि टेक सेक्टर सांप्रदायिक हो जाता है तो यह भारत के वैश्विक लीडरशीप को “ध्वस्त” कर देगा. बता दें कि किरण शॉ कॉरपोरेट सेक्टर में एक जाना पहचाना नाम हैं.
बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने ट्वीट किया है, ‘कर्नाटक ने हमेशा समावेशी आर्थिक विकास किया है और हमें इस तरह के सांप्रदायिक बहिष्कार की अनुमति नहीं देनी चाहिए. अगर आईटी/बीटी सांप्रदायिक हो गया तो यह हमारे वैश्विक नेतृत्व को नष्ट कर देगा.’ इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को टैग किया है, और अपील की है कि कृपया इस बढ़ते धार्मिक विभाजन को हल करें.
वहीं एक यूजर ने उनके इस ट्वीट के बाद लिखा है कि वह सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ाएंगे और कर्नाटक हमारी आंखों के सामने नीचे की ओर गिरता चला जाएगा. इस पर शॉ ने जवाब देते हुए लिखा कि हमारे सीएम बहुत प्रगतिशील नेता हैं. मुझे यकीन है कि वह इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लेंगे. बता दें कि कर्नाटक महीनों से इस तरीके की समस्या से जूझ रहा है़. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे समूहों ने मंदिर परिसरों में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वहीं राज्य सरकार ने इस मांग पर टिप्पणी करने से काफी हद तक परहेज किया है.