गेल के आते ही चल पड़ी किंग इलेविन की रेल, आठ से चार पर पहुंची
नई दिल्ली। आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन एक के बाद एक लगातार पांच मैच में जीत दर्ज करके टीम ने जबदस्त वापसी की है। 26 अक्टूबर को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब के बल्लेबाजों की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में क्रिस गेल ने 29 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली। जबकि मंदीप सिंह ने नाबाद 66 रनों की पारी ने टीम की जीत की राह को और आसान कर दिया। इससे पहले पंजाब की टीम ने गेंदबाजी करते हुए केकेआर की टीम को सिर्फ 149 रन के स्कोर पर रोक दिया। मैच में एक बार फिर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और आईपीएल के इस सीजन में अपने नाम कुल 20 विकेट किए।
शुरुआत के मैचों में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रह थे। लेकिन 7 मैच के बाद पंजाब की टीम ने क्रिस गेल को टीम में शामिल किया, जिसके बाद से टीम की जीत का सिलसिला शुरू हुआ जोकि अभी तक जारी है। गेल के टीम में आने से पहले पंजाब की टीम ने 7 मैच खेले जिसमे से 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। क्रिस गेल के टीम में आने के बाद से पंजाब की टीम लगातार एक के बाद एक मैच जीत रही है। सीजन के अपने पहले मैच में गेल ने आरसीबी के खिलाफ 45 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी के खिलाफ पंजाब की जीत के बाद टीम लगातार एक के बाद एक मैच जीत रही है और टीम ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। क्रिस गेल की टीम में उपस्थिति ने पंजाब के खेमे में जबरदस्त उत्साह भरने का काम किया है। केकेआर के खिलाफ मैच में भी गेल ने 29 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही गेल आईपीएल के इस सीजन में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक बार भी हार का सामना नहीं किया है।
गेल ने पांच मैचों में 177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.40 रहा है। पिछली पांच इनिंग में गेल ने 15 छक्के लगाए हैं, जिसके चलते इस सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गेल 11 नंबर पर पहुंच गए हैं। बहरहाल केकेआर के खिलाफ जीत के बाद पंजाब की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, ऐसे में अगले दो मैच में अगर पंजाब की टीम जीत दर्ज करती है तो वो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।