Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV की प्रीलॉन्च ​बुकिंग्स 20 अगस्त से शुरू हुईं. पहले ही दिन इस कार को बंपर ओपनिंग मिली और केवल एक दिन में इसकी 6523 यूनिट बुक हो गईं. किया सोनेट को 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर किया मोटर्स की भारत में मौजूद डीलरशिप्स या आधिकारिक वेबसाइट www.kia.com/in से बुक किया जा सकता है. किया सोनेट सितंबर मध्य में लॉन्च होने वाली है.

Kia Sonet का उत्पादन केवल भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कंपनी के कारखाने में होगा और यहीं से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. किया सोनेट भारत से बाहर 70 से अधिक बाजारों में जाएगी, जिनमें मध्य पूर्व व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के बाजार शामिल हैं.

किया मोटर्स इंडिया के एमडी व सीईओ कूकह्यून शिम ने कहा कि सोनेट को मिली इतनी अच्छी प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि एक अच्छे प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के लिए कभी भी वक्त बुरा नहीं होता. इस बंपर ओपनिंग से यह भी साबित होता है कि भारतीय ग्राहकों का किया ब्रांड में विश्वास कंपनी के भारत में कारोबार शुरू करने के केवल एक साल के अंदर काफी बढ़ चुका है. सोनेट के साथ हम ग्राहकों को एक ऐसे प्रॉडक्ट की पेशकश करेंगे, जिसमें वर्ल्ड क्लास क्वालिटी, पावरफुल डिजाइन, कटिंग ऐज टेक्नोलॉजी, बेमिसाल फीचर्स आदि मिलेंगे.