किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने वाले SDM को तुरंत बर्खास्त करे खट्टर सरकार: मेघालय गवर्नर
टीम इंस्टेंटखबर
मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक करनाल में किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने वाले SDM को तुरंत बर्खास्त की मांग की है. उन्होंने एकबार फिर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल में हुए “क्रूर” लाठीचार्ज के लिए माफी मांगनी चाहिए .
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री किसानों पर लाठियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैंने शीर्ष नेतृत्व से कहा कि बल प्रयोग न करें.’ उन्होंने खुद को भी “किसान का बेटा” बेटा बताया है.
उन्होंने विवादित वीडियो का हवाला देते हुए कहा, ‘एसडीएम आयुष सिन्हा को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. वह एसडीएम पद के लिए फिट नहीं हैं. सरकार उनका समर्थन कर रही है.’ अधिकारी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
राज्यपाल इस तथ्य से निराश हैं कि सरकार ने इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को कोई सांत्वना नहीं दी है. उन्होंने कहा, ‘600 किसान मारे गए हैं (एक साल पहले शुरू हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान), लेकिन सरकार की ओर से किसी ने भी सांत्वना का एक शब्द भी नहीं कहा.’
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और ओडिशा के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने संकेत दिया कि वह अपने बयानों पर सरकार की प्रतिक्रिया से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पद से प्यार नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे किसानों के पास लौटना होगा.’