यूपी असेंबली चुनाव के लिए केजरीवाल ने ठोंकी ताल, सभी सीटों पर ‘आप’ उतारेगी उम्मीदवार
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की मंगलवार को घोषणा की। केजरीवाल ने आज संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति और अन्य मसलों को लेकर अपनी राय रखी।
यूपी में भी मिल सकती हैं दिल्ली जैसी सुविधाएँ
उन्होंने कहा यदि दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती हैं, तो उत्तर प्रदेश में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा राज्य ने अभी तक गंदी राजनीति देखी है, ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए ।
मुफ्त बिजली पानी की बात
मुख्यमंत्री ने सवाल किया जब दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी मिल सकता है तो देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं और वहां मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता है।
‘आप’ से जुड़ने की जनता से अपील
श्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। उन्होंने उनसे अपील की है कि उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए और इसके लिये राज्य की जनता को आप पार्टी के साथ जुड़ना होगा।
दिल्ली में ‘आप सरकार ने काम करके दिखाया
मुख्यमंत्री ने कहा उनकी पार्टी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और काम करके दिखाया है। राजधानी के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है, मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है तो ऐसा गोरखपुर, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में क्यों नहीं हो सकता है।