नई दिल्ली: दिल्ली में गरीब लोगों को अब सरकारी राशन की होम डिलिवरी की जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल (kejriwal) ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि अब गरीबों के घरों तक राशन पहुंचाया जाएगा। एक वीडियो संदेश के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि हमने क्रांतिकारी फैसला लिया है। हमारी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ (ration at door step) को मंजूरी दी है। इस स्कीम के तहत लोगों को राशन की दुकानों तक नहीं होगा। राशन सीधे लोगों के घर पहुंचेगा।

अरविंद केजरीवाल ने स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि घरों में जिस राशन की होम डिलिवरी होगी, उसमें गेहूं की बजाय आटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अब भी दुकान से ही लेना चाहता है तो ऐसा कर सकता है। इसके अलावा होम डिलिवरी का विकल्प भी रहेगा। होम डिलिवरी के तहत आटा दिया जाएगा, जबकि दुकानों पर गेहूं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्कीम को लागू करने में अभी 6 से 7 महीने लग सकते हैं।