केजरीवाल ने पंजाब में बीजेपी को दीं पांच सीटें
टीम इंस्टेंटखबर
अमृतसर में AAP के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा को पंजाब चुनाव में पांच सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. इसी बीच भगवंत मान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पंजाब में चुनाव नजदीक है, सभी पार्टियां प्रचार कर रहीं हैं, लेकिन कांग्रेस सर्कस बन गई है. एक तरफ बाकी पार्टियां हैं आपस में ही लड़ रही है.दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जहां एक वर्कर से राष्ट्रीय संयोजक तक एक हैं.
उन्होंने कहा, राजा वड़िंग कह रहे हैं मनप्रीत बादल को हराना है.प्रणीत कौर कांग्रेस के सांसद हैं और बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं. राणा गुरजीत का बेटा कांग्रेस को हरा रहा है. पता ही नहीं चल रहा कौन क्या कर रहा है.
वहीं केजरीवाल ने कहा, पंजाब की जनता हमारे साथ है हम उनसे कनेक्शन स्थापित कर रहे हैं घर-घर तक जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल अब आ गए हैं और 18 तारीख तक पंजाब में प्रचार करेंगे. कांग्रेस के उम्मीदवार स्टार प्रचारक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन नवजोत सिद्धू प्रचार ही नहीं कर रहे, सुनील जाखड़ प्रचार नहीं कर रहे.
उन्होंने आगे कहा, भगवंत मान ने बहुत महत्वपूर्ण बात कही है कि जो पार्टी मिलकर चुनाव नहीं लड़ सकती है, कांग्रेस एक सर्कस बन गई है, जब ये पार्टी नहीं चल पा रही तो ये सरकार कैसे चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि बीजेपी की 5 से ज्यादा सीट आएंगी, वो भी ओवर एस्टीमेट है.