राहुल के समर्थन में आये केजरीवाल
दिल्ली:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात की एक अदालत द्वारा ‘मोदी उपनाम’ मामले में सजा सुनाये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा, “हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि के मुकदमें में फसाना ठीक नहीं।”
दरअसल, मोदी उपनाम मामले में गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद को दो साल जेल की सजा सुनाई थी हालांकि, कोर्ट ने फिर उन्हें जमानत देते हुए 30 दिनों के लिए सजा पर रोक लगा दी है। इसी मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने गुजरात सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमें करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मामले में फसाया जाना ठीक नहीं है। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते है पर इस निर्णय से असहमत हैं।”
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट से साफ है कि वह राहुल गांधी के कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने के समर्थन में नहीं है और बीजेपी पर निशाना साधते हुए साजिश का आरोप लगा रहे हैं।