केजरीवाल ने मांगी तीन करोड़ वैक्सीन, केंद्र ने दीं सिर्फ 40 लाख
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के प्रकोप के बीच CM केजरीवाल ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की किल्लत है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के स्कूलों में टीकाकरण अभियान शुरू किया है.
तीन करोड़ डोज की मांग
सीएम केजरीवाल के अनुसार कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगानी है तो तीन करोड़ डोज चाहिए. अभी तक हमको कुल मिलाकर 40 लाख वैक्सीन मिली हैं और अगले तीन महीनों में 2.6 करोड़ वैक्सीन और चाहिए. उन्होंने कहा कि 80-85 लाख वैक्सीन हर महीने दिल्ली को चाहिए जिससे 3 महीने में सबको वैक्सीन लग जाएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली 1.5 करोड़ लोग 18 से साल से ऊपर हैं.
तीसरी लहर की चेतावनी
केंद्र सरकार से निवेदन है हम को उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर ने भी तीसरी वेव के बारे में कहा है तो ऐसे में हमको वैक्सीन अभियान तेज़ करना बहुत ज़रूरी है.