कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में एक और पुलिस जवान शहीद
श्रीनगर: कुलगाम के फिसल यारीपोरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जबकि सुरक्षाबलों ने लश्करे तौयबा के पांच समर्थकों को हिरासत में लेकर उनके कई ठिकानों का भांडोफोड़ किया है।
कुलगाम के फिसल यारीपोरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त नाके पर अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का हैड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान उसने उसने दम तोड़ दिया। वहीं संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला शाम साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। फिसल यारीपोरा कुलगाम में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त नाके को निशाना बनाते हुए अचानक से हमला बोल दिया। पहले तो आतंकवादियों ने नाका पार्टी पर ग्रेनेड दागा फिर गोलियां बरसाते हुए वहां से फरार हो गए। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का हैड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों की मदद से घायल पुलिस जवान को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया परंतु जख्मों का ताव न सहते हुए उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद हैड कांस्टेबल पुलवामा का रहने वाला है।