काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कल, अखिलेश ने कहा-सपा रखी थी नींव
टीम इंस्टेंटखबर
देश के प्रधानमंत्री यूपी के चुनावी माहौल में लगातार योजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण में जूट हुए हैं, वहीँ उनके हर उद्घाटन और लोकार्पण से पहले समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव उसपर अपना दावा ठोंक देते हैं और इससे प्रधानमंत्री को बड़ी पीड़ा होती है. प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करने आ रहे हैं जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. अब सपा प्रमुख अखिलेश ने उसपर भी दावा ठोंक दिया और कहा यह प्रोजेक्ट सपा सरकार की देन है क्योंकि इसका प्रस्ताव सरकार में पास हुआ था.
रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत समाजवादी पार्टी ने की थी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो हम दस्तावेज भी दे सकते हैं, क्योंकि इस बार हम सबूत के साथ बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने से बच जाए. अखिलेश ने कहा कि यह सब व्याकुल होकर किया जा रहा है.
बता दें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है, पूरे कॉरिडोर में पड़ने वाली इमारतों, दुकानों प्रतिष्ठानों यहाँ तक कि मस्जिद और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों को गेरुए रंग में दिया ताकि प्रधानमंत्री को सबकुछ गेरुआ नज़र आये. हालाँकि जब ज़्यादा विरोध बढ़ा तो मस्जिद को वापस सफ़ेद कर दिया गया.