कर्नाटक: खदान से जिलेटिन स्टिक हटाते हुआ विस्फोट, 6 की मौत
नई दिल्ली: कर्नाटक में मंगलवार की सुबह चिकबल्लापुर में जिलेटिन स्टिक हटाने के दौरान हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकबलपुर से विधायक के. सुधाकर घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस छापे की थी सूचना
पुलिस सूचना के बाद छापे मारने जा रही थी इसके बारे में उन लोगों को जानकारी हो गई, तो वह इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान जिलेटिन में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल होने की खबर है।
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
पुलिस के अनुसार घटना पेरसेंड्रा के पास हिरेनगावल्ली में हुई। जिलेटिन की छड़ें के उपयोग के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद 7 फरवरी को पुलिस द्वारा खदान को बंद कर दिया गया था, फिर भी यह पूरी तरह से जारी रहा जिसके बाद कुछ दिनों पहले एक और छापा मारा गया और ठेकेदार को जिलेटिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई।
सख्त करवाई की बात
इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खदानों के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने अवैध रूप से विस्फोटक जमा किए थे। उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जांच जारी है।