दिल्ली:
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। आजतक चैनल के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिल रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर अन्य चैनलों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत के काफी करीब बताया गया है।

बीजेपी को तटीय इलाकों की 19 में से 16 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं। मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 23 में से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं. यहां एक सीट जेडीएस के खाते में जा सकती है.

इसके अलावा अगर बेंगलुरु शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां की 28 में से 17 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. बीजेपी को यहां से 10 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, यहां भी जेडीएस के खाते में सिर्फ 1 सीट जाती दिख रही है.

हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र की बात करें तो कांग्रेस को 40 में से 32 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी के खाते में 7 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं, जेडीएस को यहां से भी 1 सीट मिल सकती है।

महाराष्ट्र-कर्नाटक क्षेत्र की 50 सीटों में से कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21 और जेडीएस को एक सीट मिल रही है. वहीं, ओल्ड मैसूर रीजन की 64 सीटों में से कांग्रेस को 36, बीजेपी को 6 और जेडीएस को 18 सीटें मिल सकती हैं। 4 सीटें दूसरों के खाते में जाती दिख रही हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।