बेल्लारी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाया जाए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस आतंकी प्रवृतियों से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है. आजकल ‘द केरला स्टोरी’ की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है। कांग्रेस अब इस पर राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की मंशा को समझती है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए। लेकिन जनता सब समझ रही है। लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बम-बंदूक और पिस्टल की आवाज सुनाई दे रही है. लेकिन समाज को खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आहट सुनाई नहीं दे रही है। यही वजह है कि कोर्ट भी इस मामले पर चिंता जता चुका है। इस तरह की आतंकी साजिश पर ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म बन चुकी है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि केरल की कहानी सिर्फ एक राज्य में आतंकी साजिशों पर आधारित है. यह केवल एक राज्य की कहानी नहीं है। बताया गया है कि कैसे केरल में आतंकी साजिशों को पाला पोसा जाता था, जबकि राज्य की पहचान उसके मेहनती, प्रतिभावान और समझदार लोग हैं। इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अतीत में विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस पैसे की मदद से झूठी कहानी गढ़ रही है। झूठे सर्वे से वाहवाही लूटी जा रही है। बीजेपी के घोषणा पत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि एक वचन पत्र है. इसमें वो सारी बातें बताई गई हैं, जिनसे कर्नाटक को नंबर-1 बनाया जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस के घोषणापत्र में केवल झूठे वादे किए गए हैं। यह तालाबंदी और तुष्टिकरण की पोटली है।