कर्नाटक चुनाव: चुनाव आयोग को पसंद नहीं आया कांग्रेस का ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ विज्ञापन, जारी किया नोटिस
दिल्ली:
कर्नाटक चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में हर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सड़कों पर चुनावी शोर की गूंज है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक विज्ञापन पर विवाद बढ़ गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को भाजपा के खिलाफ समाचार पत्रों में प्रकाशित ‘भ्रष्टाचार दर कार्ड’ विज्ञापनों को लेकर नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि आरोपों को साबित करने के लिए रविवार शाम तक सबूत मुहैया कराएं।
भाजपा ने ‘भ्रष्टाचार दर कार्ड’ विज्ञापनों के मामले में कर्नाटक कांग्रेस कमेटी, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और राहुल गांधी को कानूनी नोटिस और शिकायतें भेजी हैं। चुनाव आयोग ने उस विज्ञापन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग ने कांग्रेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से इस नोटिस पर कल यानी रविवार 7 मई शाम 7 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 2019 और 2023 के बीच राज्य में भ्रष्टाचार की दर को सूचीबद्ध करने वाले पोस्टर और विज्ञापन जारी किए और भाजपा सरकार को ‘मुसीबत का इंजन’ करार दिया।