कर्नाटक के सीएम का फैसला पहुंचा सोनिया-राहुल के दरबार
दिल्ली:
कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम? इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात की. अब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह लेंगी। सूत्रों का कहना है कि बुधवार शाम तक ऐलान किया जा सकता है। यह घोषणा बेंगलुरु में की जाएगी।
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में दोनों संभावित उम्मीदवारों डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ बैठक की. सिद्धारमैया अपने बेटे यतींद्र और विधायक जमीर अहमद, भैरती सुरेश और वरिष्ठ नेता केजे जॉर्ज के साथ खड़गे के आवास पर पहुंचे।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। इससे पहले उन्होंने दावा किया कि पार्टी के फैसले की परवाह किए बिना वह बैकस्टैबिंग या ब्लैकमेल का सहारा नहीं लेंगे। पार्टी चाहे तो मुझे जिम्मेदारी दे सकती है। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता। वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं। मैं पीठ में छुरा नहीं लूंगा। मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा।