कर्नाटक: जय श्रीराम के नारे लगा रही भीड़ ने बुर्का पहने अकेली लड़की को घेरा
टीम इंस्टेंटखबर
कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर छिड़े विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे भगवा गमछा डाले कुछ लोग एक अकेली लड़की को घेरकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिख रहे हैं और वह लड़की निडरता से उनका जवाब “अल्लाहु अकबर” के नारे से दे रही है.
लड़की ने बताया कि उसे घेरने वाले लोगों में कॉलेज के लोगों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तेज़ बहस चल रही है और लोग पक्ष और विपक्ष में लगातार बयानबाज़ी कर रहे हैं.
इस बीच कर्नाटक की भाजपा सरकार ने तीन दिन के लिए स्कूल कालेजों को बंद करने की घोषणा कर दी है.
जनवरी में उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के नियम के खिलाफ जाकर 6 छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज आईं. इसके बाद कर्नाटक के दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब पहनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
हिजाब के विरोध में कुछ छात्र-छात्राएं भगवा शॉल लेकर स्कूल- कॉलेज आने लगे जिसके कारण मामले ने और तूल पकड़ा. मंगलवार को कर्नाटक के शिवमोगा और बागलकोट जिलों में हिजाब विवाद को लेकर पथराव की खबरें भी सामने आई हैं. इन जिलों में हिजाब पहने छात्राओं और उनके समर्थकों को समूह और भगवा शॉल ओढ़े छात्रों के समूह के बीच पथराव की घटना देखने को मिली है.
इस बात को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय सुनवाई कर रहा है.