करनाल के अधिकारी का हिटलरी आदेश: फोड़ दो किसानों के सिर, वीडियो वायरल
टीम इंस्टेंटखबर
हरियाणा के करनाल में किसानों और पुलिस की झड़प जिसमें दर्जनों किसानों के सिर फूटे हैं, एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अधिकारी पुलिसवालों को स्पष्ट रूप से विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का सिर फोड़ने का आदेश दे रहा है.
दरअसल भाजपा की एक बैठक के विरोध में आंदोलनरत किसान करनाल की ओर जा रहे थे कि रास्ते में राज्य पुलिस द्वारा उनपर जमकर लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्ज में दर्जनों किसान घायल हुए हैं.
वीडियो में, करनाल के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों के एक समूह के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं और उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी विरोध करने वाला किसान क्षेत्र में एक निश्चित बैरिकेड से आगे न जाए. वह कोई भी हो, चाहे वह कहीं से भी हो, किसी को भी वहां पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हम किसी भी कीमत पर इस रेखा को नहीं टूटने देंगे. बस अपनी लाठी उठाओ और उनके सिर पर मारो, किसी भी निर्देश की कोई आवश्यकता नहीं है, अगर मैं यहां एक भी प्रदर्शनकारी को देखता हूं, तो मैं उनके सिर फूटे हुए देखना चाहता हूं.