टीम इंस्टेंटखबर
हरियाणा के करनाल में 28 अगस्त को किसानों के सिर फोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक वायरल वीडियो में करनाल डीएम इस मामले में ऊपर से आदेश आने की बात कह रहे हैं ऐसे में इस पूरी घटना के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर पर इलज़ाम आ रहा है.

दरअसल गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करनाल के डीएम निशांत यादव यह कहते दिख रहे हैं कि अधिकारियों को ऊपर से आदेश मिलने पर इस तरह के निर्देश देने पड़ते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा के करनाल में 28 अगस्त को किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देते हुए एसडीएम आयुष सिन्हा का वीडियो वायरल हुआ था, पुलिस के लाठीचार्ज में SDM के आदेश पर पूरी तरह अमल भी हुआ और कई बुज़ुर्ग किसानों की सिर फूटे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “करनाल लाठीचार्ज का सच सामने आ ही गया! किसानों के सर फोड़ने का आदेश करनाल के एसडीएम को मुख्य मंत्री ने दिया- इसीलिए अधिकारी पर कार्यवाही नही हो रही।”

इससे पहले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज एक बयान देकर हरियाणा सरकार का पक्ष साफ करने की कोशिश की है। अनिल विज ने कहा कि किसी के कहने पर किसी को सजा नहीं मिलती है। जांच होती है फिर दोष साबित होता है। हम करनाल प्रकरण की जांच के लिये तैयार हैं।