कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली में हुआ ऑपरेशन, खतरे से बाहर
नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है । मीडिया में आई रिपोर्टस के अनुसार कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।
भारत को जिताया था पहला विश्व कप
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत ने बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रहे कपिल देव ने 1983 में भारत को पहला विश्व कप में दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। कपिल मधुमेह से संबंधित परेशानियों से भी पिछले कुछ समय से जूझ रहे थे। फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में और जानकारी का इंतजार है।
शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं
इस बीच कपिल के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के सार्वजनिक होते ही उनके लिए दुवाएं शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार वर्ल्ड कप जीताने वाले अपने पहले कप्तान के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।