यूपी में भी रद्द हुई कांवड़ यात्रा
टीम इंस्टेंटखबर
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अल्टीमेटम के बाद आखरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) को कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में योगी सरकार को एक दिन का अल्टीमेटम देकर इस बारे में फैसला करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर सरकार ने फैसला नहीं किया तो कोर्ट आदेश जारी करेगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा था कि या तो वह सांकेतिक ‘कांवड़ यात्रा’ आयोजित करने पर पुनर्विचार करें या हम आदेश पारित करेंगे। शीर्ष अदालत ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को सोमवार तक का समय दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रोहिंगटन एफ नारिमन की पीठ ने कहा था कि महामारी देश के सभी नागरिकों को प्रभावित करती है, शारीरिक यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रथम दृष्टया हमारा विचार है कि यह प्रत्येक नागरिक से संबंधित मामला है और धार्मिक सहित अन्य सभी भावनाएं नागरिकों के जीवन के अधिकार के अधीन हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को सोमवार तक अपना विचार रखने का समय दिया है।